कोटा में चंद्रलोई नदी पर एक मगरमच्छ ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया। मगरमच्छ बुजुर्ग का हाथ दबोचकर पानी में ले गया। बुजुर्ग ने दूसरे हाथ से कुल्हाड़ी से मगरमच्छ के सिर पर वार किया खुद की जान बचाई। लहूलुहान हालात में घर पहुंचकर परिजनों को सारी बात बताई, जिसके बाद एमबीएस हॉस्पिटल लेकर गए। घटना आज दोपहर एक से डेढ़ बजे के आस-पास की है।
मगरमच्छ के हमले में चंद्रेशल निवासी बाबूलाल (70) का बायां हाथ जख्मी हो गया। सिर पर भी गम्भीर चोट लगी है। बुजुर्ग के बेटे राकेश ने बताया- पिता बाबूलाल दोपहर में नदी किनारे फ्रेश होने गए थे। उनके हाथ में कुल्हाड़ी थी। फ्रेश होने के बाद नदी किनारे बैठे हुए थे। उस दौरान शिकार की तलाश में नदी में से 10 से 12 फीट लंबा एक मगरमच्छ निकलकर बाहर आ गया।
लहूलुहान हालत में घर पहुंचे बुजुर्ग मगरमच्छ ने पिता पर हमला कर दिया। पिता का एक हाथ मुंह मे दबाकर खींचता हुआ नदी में ले गया। जिस जगह पिता बैठे थे वहां कुल्हाड़ी पड़ी थी। मगरमच्छ के खींचते समय पिता के सीधे हाथ में कुल्हाड़ी आ गई। पिता ने मगरमच्छ के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया। जिसके बाद मगरमच्छ की पकड़ ढीली पड़ गई। पिता खुद को छुड़ाकर घर आ गए। घर पहुंचकर उन्होंने सारी घटना बताई। पिता के बाएं हाथ में कोहनी से नीचे से दो से तीन फ्रेक्चर हुए है। सिर पर भी टांके लगे है।