गूगल ने डेवलपर्स के लिए Android 16 Developer Preview रिलीज कर दिया है। यह एंड्रॉइड 16 का पहला डेवलपर प्रीव्यू है। दिसंबर महीने तक कंपनी इसका दूसरा वर्जन रिलीज कर सकती है। इसके बाद कंपनी फरवरी से इसका बीटा वर्जन लाएगी। इसके साथ ही मई या जून महीने तक गूगल एंड्रॉइड 16 का स्टेबल वर्जन रिलीज करने की प्लानिंग कर रही है।
गूगल ने कुछ दिनों पहले ही अपना लेटेस्ट Android 15 को रिलीज किया है। अब कंपनी ने सभी को चौंकाते हुए पिक्सल डिवाइसेस के लिए Android 16 रोल आउट कर दिया है। गूगल ने पिक्सल स्मार्टफोन के लिए Android 16 Developer Preview रिलीज कर दिया है। यह Pixel 9 series के लिए रिलीज किया गया है। गूगल ने यह अपडेट पहले ही रिलीज किया है। आमतौर पर कंपनी इसे अपने Google I/O इवेंट में रिलीज करती है। गूगल का लक्ष्य 2025 के पहले हाफ में Android 16 को लॉन्च करने का है, जिससे वह लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज को इसके साथ मार्केट में उतार पाए। यहां हम आपको गूगल के अपकमिंग सॉफ्टवेयर अपडेट को लेकर जानकारी दे रहे हैं।