गैंगस्टर लॉरेंस के भाई अनमोल को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है। अनमोल को 14 नवंबर को कैलिफोर्निया की राजधानी सैक्रामेंटो में अवैध कागजों के साथ अमेरिका में घुसते हुए पकड़ा गया था।अमेरिकी इमिग्रेशन एंड कस्टम एनफोर्समेंट विभाग के अधिकारियों को अनमोल पर शक हुआ। जांच करने पर उन्हें पता चला कि उसके कागज फर्जी थे। इसके बाद कस्टम डिपार्टमेंट ने उसे हिरासत में ले लिया। अभी अनमोल को आयोवा राज्य के पोट्टावाटामी काउंटी जेल में रखा गया है।अनमोल की गिरफ्तारी को लेकर NIA अमेरिकी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) और डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी (DHS) के संपर्क में है। एजेंसियां कोशिश कर रही हैं कि अनमोल को अदालती प्रक्रिया के बिना जल्द से जल्द भारत को सौंप दिया जाए। भारत ने पहले अमेरिका को भारत में अनमोल के अपराधों की जानकारी देकर उसके प्रत्यर्पण का अनुरोध भेजा था।अनमोल ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी। इसके साथ ही पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला और बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में भी उसका नाम सामने आया है।