सर्दियों में नया गीजर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो फ्लिपकार्ट और अमेजन पर कई ऑप्शन मौजूद हैं। जो सस्ते दाम में आपके लिए सही विकल्प साबित हो सकते हैं। हम यहां 10 लीटर की वॉटर कैपिसिटी के साथ आने वाले Geyser के बारे में बता रहे हैं। जिसे बायर्स ने अच्छी रेटिंग दी है और इसकी कीमत भी कम है।
देश के ज्यादातर इलाकों में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। इस मौसम में गर्म पानी की बहुत जरूरत पड़ती है। ऐसे में गीजर एक विकल्प के तौर पर उभरकर आता है। अगर आप सर्दियों के मौसम में सस्ता गीजर खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन कन्फ्यूज हैं किस कंपनी का गीजर खरीदा जाए। तो हम यहां एक ऐसे गीजर के बारे में बताने वाले हैं। जिसकी कैपिसिटी 10 लीटर की है और इसे अमेजन व फ्लिपकार्ट से बहुत कम दाम में खरीदा जा सकता है। साथ ही बायर्स ने गीजर को अमेजन और फ्लिपकार्ट पर रेटिंग भी सही दी है।
10 लीटर कैपिसिटी
Longway की तरफ से पेश किए जाने वाले Superb गीजर को अमेजन से 2,889 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस गीजर की कैपिसिटी 10 लीटर की है। इसे 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। वॉटर गीजर मल्टीपल सेफ्टी सिस्टम और एंटी रस्ट कॉटिंग के साथ आता है। गीजर को स्टेनलैस स्टील से तैयार किया गया है।
- लॉन्गवे गीजर को खरीदने पर ईएमआई ऑप्शन भी दिया जा रहा है।
- HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 1750 रुपये तक की छूट मिल रही है।
- इस पर एक साल की वारंटी भी ऑफर की जा रही है।
- इसी कंपनी 15 और 25 लीटर वॉटर कैपिसिटी वाले ऑप्शन भी आपको अमेजन पर मिल जाएंगे।