बूंदी महोत्सव के दूसरे दिन भी विविध मनोहारी कार्यक्रमों का दौर जारी रहा। सुखमहल में सुरम्य प्राकृतिक छटा के बीच देशी विदेशी पावणों की देशी व्यंजनों से मनुहार की गई। अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा, नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महावीर कुमार शर्मा, प्रवर्तन अधिकारी शिवजीराज जाट, सहायक पर्यटन अधिकारी प्रेम शंकर, नूपुर मालव निर्मल मालव, गाइड अश्विनी कुक्की पेनसु सिंह सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने मेहमानों की खातिरदारी करते हुए उन्हें हाड़ौती के पसंदीदा व्यंजन कत्त बाफले से सत्कार किया।