बाड़मेर, 19 नवंबर। अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत ने सोमवार रात्रि में आमलियाला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की परिवेदनाएं सुनी। इस दौरान आमजन की समस्याओं का मौके पर समाधान करते हुए राहत पहुंचाई गई।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप प्रशासनिक अधिकारी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पहुंचकर आमजन की जन सुनवाई कर रहे है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास रहता है कि अधिकाधिक समस्याओं का मौके पर निस्तारण करते हुए संबंधित परिवादियों को राहत पहुंचाई जाए। उन्होंने आमजन से राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का फायदा उठाने की बात कही। रात्रि चौपाल में विभिन्न विभागों से संबंधित 13 प्रकरण प्राप्त हुए। इनमें से 11 प्रकरणों को मौके पर निस्तारित करते हुए आमजन को राहत पहुंचाई गई। जबकि संबंधित अधिकारियो को अन्य प्रकरणों के प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। रात्रि चौपाल में उपखंड अधिकारी केशव मीणा, तहसीलदार भागीरथराम विश्नोई समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर चांदावत ने ग्राम पंचायत क्षेत्र में पेयजल, विद्युत, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, आंगनवाड़ी पोषाहार व्यवस्था के बारे में ग्रामीणों से जानकारी ली। रात्रि चौपाल में विभागीय अधिकारियों ने राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की।