Vivo S20 सीरीज का डिजाइन कंपनी ने रिवील कर दिया है। इस सीरीज को पहले चाइना में लॉन्च किया जाएगा। उसके बाद भारत और ग्लोबल मार्केट इसे V ब्रांडिंग के तहत कंपनी लेकर आएगी। सीरीज में दो मॉडल लॉन्च किए जाएंगे। इनके लिए चाइना में प्री-रिजर्वेशन शुरू हो चुके हैं। कंपनी की साइट पर इन्हें प्री-रिजर्व किया जा सकता है।

Vivo इस महीने के अंत तक चाइना में अपनी Vivo S20 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इसमें स्टैंडर्ड और प्रो वेरिएंट शामिल होंगे। सीरीज को इस साल की शुरुआत में लॉन्च की गई S19 सीरीज के सक्सेसर के तौर पर कंपनी लेकर आ रही है। लॉन्च से पहले वीवो ने सीरीज के लिए प्री-रिजर्वेशन भी शुरू कर दिए हैं। कंपनी ने अब सीरीज की डिजाइन को टीज किया है। इसमें क्या खूबियां ऑफर की जा सकती हैं। यहां बताने वाले हैं।

Vivo S20 सीरीज का डिजाइन

वीबो पोस्ट के अनुसार, Vivo S20 सीरीज के डिजाइन में कंपनी ज्यादा बदलाव नहीं करने वाली है। टीज किए गए पोस्टर में इसका डिजाइन पिछली सीरीज जैसा ही लगता है। इसमें पीछे की तरफ एक गोल आकार का कैमरा मॉड्यूल है जिसमें दो सेंसर लगे हैं। नीचे एक ऑरा लाइट फ्लैश है। इसमें OIS कैमरा मिलने की पुष्टि हो चुकी है। वीवो एस20 सीरीज में एक फ्लैट फ्रेम है। टीजर में डिवाइस को बैक पैनल पर ग्रेडिएंट पैटर्न के साथ गोल्ड शेड में दिखाया गया है।

प्री-रिजर्वेशन चीन में शुरू