यूरोपियन वाहन निर्माता Skoda और Volkswagen की ओर से भारत में कई सेगमेंट में कारों को ऑफर किया जाता है। कंपनियां अपनी कारों को अपडेट करने की तैयारी कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों कंपनियां अपनी कारों और एसयूवी के गियरबॉक्स को बदल सकती हैं। कब तक और किन कारों में किस गियरबॉक्स को लाया जा सकता है। आइए जानते हैं।
भारतीय बाजार में Skoda और Volkswagen की ओर से कई बेहतरीन कारों और एसयूवी की बिक्री की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों कंपनियों की ओर से ऑफर की जाने वाली कारों और एसयूवी में जल्द ही नया गियरबॉक्स दिया जा सकता है। ऐसा कब तक किया जा सकता है और किस तरह की खासियत के साथ नए गियरबॉक्स को लाया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
बदलेगा गियरबॉक्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक स्कोडा और फॉक्सवैगन की ओर से ऑफर की जाने वाली कारों में जल्द ही नया गियरबॉक्स देखने को मिल सकता है। जानकारी के मुताबिक कंपनी की योजना 8स्पीड गियरबॉक्स (AQ 300) के साथ कारों को ऑफर करने की है।