Car Care Tips Delhi NCR सहित उत्‍तर भारत के कई राज्‍यों में प्रदूषण में भारी बढ़ोतरी हो रही है। वाहनों से भी बड़ी संख्‍या में प्रदूषण होता है। लेकिन अगर कुछ बातों का ध्‍यान रखा जाए तो प्रदूषण कम करने में बड़ी मदद मिलती है। कार से कम प्रदूषण के लिए किन पांच बातों का ध्‍यान रखना काफी जरूरी होता है। आइए जानते हैं।

Delhi NCR सहित उत्‍तर भारत के कई राज्‍यों में प्रदूषण की मात्रा में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिससे लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य पर बुरा असर हो रहा है। प्रदूषण बढ़ाने में वाहनों का भी बड़ा योगदान रहता है। लेकिन अगर कुछ बातों का ध्‍यान रखा जाए तो फिर कार से प्रदूषण को कम किया जा सकता है। किन पांच बातों का ध्‍यान रखकर ऐसा किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

समय पर करवाएं सर्विस

कार की अगर सही समय पर सर्विस करवाई जाती है तो ऐसा करने से न सिर्फ गाड़ी की उम्र को बढ़ाया जा सकता है बल्कि इससे प्रदूषण को कम करने में भी काफी मदद मिलती है। समय पर सर्विस होने से गाड़ी में पुराने हो चुके इंजन ऑयल की खपत नहीं होती और ऑयल के न जलने से प्रदूषण कम होता है। इसके साथ ही अगर किसी अन्‍य कारण से प्रदूषण बढ़ रहा हो तो उसे ठीक करवाकर प्रदूषण कम करने में मदद की जा सकती है।