एलन मस्क ट्रंप सरकार की सलाहकार टीम का मुख्य हिस्सा बनने जा रहे हैं। इस खबर के आने के बाद एक्स के फॉलोअर्स में कमी आई है जबकि पिछले कुछ दिनों में एक्स की तरह काम करने वाले प्लेटफॉर्म ब्लूस्काई ने एक मिलियन फॉलोअर जोड़े हैं। यूजर्स को लग रहा है कि मस्क की नीतियां सरकार के पक्ष में होंगी।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप का खूब समर्थन किया। ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का भविष्य कैसा होगा? यह देखना दिलचस्प होने वाला है। क्योंकि मस्क नई सरकार की सलाहकार टीम का मुख्य हिस्सा बनने जा रहे हैं, इसी बीच माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ब्लूस्काई (Bluesky) चर्चा में आ गया है। पिछले कुछ दिनों के भीतर ही इसके एक मिलियन से अधिक फॉलोअर बढ़े हैं।
क्यों चिंता में हैं यूजर्स?
नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मस्क के गहरे संबध यूजर्स के बीच चिंता पैदा कर रहे हैं। उनके जेहन में सवाल पनप रहा है कि क्या 'एक्स' पहले की तरह काम करेगा या उस पर मस्क की बजाय अमेरिकी सरकार का कंट्रोल आ जाएगा। एलन मस्क को ट्रंप अपनी सरकार में अहम जिम्मेदारी दे रहे हैं, तो ऐसे में एक्स के लिए यूजर्स की चिंताएं बढ़ गई हैं। इसलिए, यूजर्स एक्स की तरह काम करने वाले ब्लूस्काई को एक विकल्प के तौर पर देख रहे हैं।
- यूजर्स को लग रहा है कि मस्क की ज्यादातर नीतियां सरकार के पक्ष में रहेंगी।
- जो अकाउंट सरकार के खिलाफ होंगे, उनकी रीच को कम कर दिया जाएगा।
- उन्हें बोलने की कम आजादी होगी।