राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक

केशोरायपाटन 

 प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामप्रताप मीणा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

उपशाखा अध्यक्ष के० पाटन हीरालाल गौचर ने बताया कि बूंदी जिले के शिक्षक संघ वर्ग की विभिन्न समस्याओं और मांगों को लेकर जिला कार्यकारिणी और उपशाखा कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक हस्तिनापुर( के पाटन) में आयोजित की गई।

बैठक में 2024-25 के सदस्यता अभियान पर चर्चा, नवनियुक्त शिक्षक साथियो के अभिनन्दन करने पर चर्चा, ओ पी एस पर किसी प्रकार की छेड़खानी सहन न करने पर,डिजाइर सिस्टम खत्म कर तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण करने, शिक्षकों की रुकी हुई पदोन्नतियां करने, बालकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में रुकावट पैदा करने वाले मिड डे मील, बाल- गोपाल दुग्ध योजना, बी एल ओ सहित अन्य गैर शैक्षणिक कार्यों से शिक्षकों को मुक्त करने, युवा एवं प्रतिभावान शिक्षकों को आगे बढ़ाने के अवसर उपलब्ध करवाने, कुक कम हेल्पर का मानदेय बढ़ाने, बाल -गोपाल दुग्ध योजना एक वर्ष से रुकी हुई राशि विद्यालयों के खातों में जमा करवाने सहित विभिन्न मांगों पर चर्चा की गई। संगठन के उपशाखों पदाधिकारीयो द्वारा उठाई गई ‌ समस्याओं और मांगों को एकत्रित कर संगठन के जिला एवं प्रदेश नेतृत्व को राज्य सरकार के समक्ष उठाने हेतु भेजने का प्रस्ताव लिया गया।

बैठक में प्रदेश सलाहकार दशरथ सिंह सोलंकी, कोटा संभाग प्रभारी सुखलाल मीना, जिला अध्यक्ष गोपाल मीणा ,वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष नंदकिशोर बैरागी , बालचंद सांमरिया, बृजमोहन मीणा,उपशाखा अध्यक्ष कापरेन सत्यनारायण मीणा, हीरालाल गोचर, वीरेंद्र मीणा,महावीर पंकज, कमल बैरवा, प्रमोद कलाल, धनराज जी मीणा, रामराज मीणा,आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।