नरेश मीना व निर्दोषों की रिहाई व दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर देईखेडा थाने में सोमवार को 11बजे सर्व समाज के ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया बस स्टैंड पर एकत्रित सर्व समाज बन्धु नारेबाजी करते हुए थाने परिसर में पहुंचे जहां पर करीब आधा घंटे तक इंतजार के बाद भी देईखेडा एस एच ओ अजित सिंह के मौके में नहीं आने पर आक्रोशित लोगों ने पुलिस प्रशासन के विरूद्ध भी जमकर नारेबाजी की वह थानाधिकारी के विरूद्ध नाराजगी जताई मौके मोजूद एएसाई फतेह सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा देईखेडा सरपंच राजकुमार मीना विधायक प्रतिनिधि अशोक मीना ने कहा कि समरावता गांव की घटना अत्यंत दुखद है समय रहते प्रशासन गंभीर नहीं था और टोक जिला कलेक्टर व प्रशासन कुम्भकरणी निंद में सोया था जिसका परिणाम गांव के लोगों ने आर्थिक रूप से भुगतना पड़ा सहकारी सदस्य छगन सिंह सोलंकी, मंडल अध्यक्ष राम-लक्ष्मण मीना, पूर्व पंचायत समिति सदस्य शम्भू दयाल मीना, पूर्व उप सरपंच राजेश मीना,नहर अध्यक्ष लखन मीना, किसान नेता रमेश गुर्जर,युवा नेता सुरेन्द्र बैरवा, इस्लामुद्दीन,नहर अध्यक्ष धनपाल मीना, वरिष्ठ शिक्षक नेता जानकी लाल मीना,भीम आर्मी प्रहलाद प्रतिहार, छात्र नेता चेतन मीना, किसान नेता केदार लाल मीना,भैरू प्रकाश, राकेश मीना, शांति लाल,आदि ने संयुक्त रूप से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना व निर्दोषों को रिहा करने,टोक जिला कलेक्टर व एसडीएम व दोषी पुलिसकर्मियों जिम्मेदारो के विरूद्ध आपराधिक मामला दर्ज करने व आर्थिक नुकसान की शीघ्र भरपाई करने व पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने की मांग की