जीमेल की स्टोरेज फुल होने की समस्या से हर यूजर को दो चार होना पड़ता है। अनचाहे ईमेल और प्रमोशनल ईमेल इतने आ जाते हैं कि स्पेस भर जाता है। ऐसे में इससे निपटने के लिए कुछ आसान टिप्स और ट्रिक्स हैं जो आपको अपने जीमेल अकाउंट को ऑप्टिमाइज करने में मदद करेंगे। और जीमेल ऐप पहले से फास्ट हो जाएगा।
Gmail की स्टोरेज फुल होना हर स्मार्टफोन यूजर के लिए आम समस्या है। जीमेल यूजर्स को केवल 15 GB की मुफ्त स्टोरेज मिलती है, जो ईमेल अटैचमेंट, बड़े फाइल्स और गैरजरूरी ईमेल की वजह से जल्दी भर जाती है। जब जीमेल का स्टोरेज स्पेस फुल हो जाता है, तो बहुत दिक्कत आती है। हालांकि कुछ अच्छे समाधान हैं, जो जीमेल के स्टोरेज को खाली करने में काम आएंगे।
यहां कुछ आसान टिप्स और ट्रिक्स बताए गए हैं, जो आपको जीमेल की स्टोरेज को खाली करने में मदद करेंगे। इन्हें अपनाकर आप अपने स्टोरेज स्पेस को बढ़ा सकते हैं और जीमेल को ऐप को सुपरफास्ट बना सकते हैं।
अनावश्यक ईमेल को डिलीट करें
ईमेल पर काम के मेल बहुत कम होते हैं, लेकिन गैरजरूरी ईमेल की संख्या बहुत होती है, जो स्टोरेज को भरने का काम करती है। ऐसे में आपको सबसे पहले अपने जीमेल ऐप में से फालतू के ईमेल डिलीट कर देने चाहिए।