सामाजिक सेवा के से जुड़ने के लिए युवाओं का एक बड़ा वर्ग आगे आ गया रहा है, जहां लोग सेवा के माध्यम से जरूरतमंद की मदद कर रहे हैं और नई सोच के साथ आगे बढ रहे हैं। टीम जीवन दाता के संरक्षक व संयोजक भुवनेश गुप्ता ने बताया कि युवाओं की लंबे समय से सेवा कार्य से जुड़ने की चाह थी, ऐसे में उन्हें रक्तदान से जोड़ते हुए रक्तदान का महत्व बताया तो वह लोग तैयार हो गए और उन्होंने रक्तदान व एसडीपी के क्षेत्र में कार्य करने की इच्छा जाहिर करते हुए अपना ब्लड सेंटर तलवंडी पहुंचकर रक्तदान किया। टीम जीवनदाता के सहसंयोजक वर्धमान जैन ने बताया कि 18 से 20 आयुवर्ग के युवाओं ने पहली बार रक्तदान कर उसका महत्व समझा और कहा कि आने वाले समय में जब भी आवश्यकता होगी वह रक्तदान करने के लिए तत्पर रहेंगे। ऐसे में 13 दोस्तों ने रक्तदान कर सेवा कार्य से जुड़ने का अपना अभियान प्रारंभ किया। इस अवसर पर नवीन मालव, केशव मीणा, सूरज बगड़िया, दीपक मालव, अशोक मालव, आयुष जैन, दीपांशु जैन, राकेश विष्णु, सानिया मिर्जा, अशोक सहित कई लोगों ने रक्तदान किया।