बूंदी 17 नवंबर 2024 स्थानीय खेल संकुल में प्रभारी खेल अधिकारी हर्षवर्धन सिंह,कोच सुरेंद्र सिंह सोलंकी के कार्यभार ग्रहण उपरांत खेल संकुल की बिगड़ी हुई व्यवस्थाए तेजी से सुधरने लगी है बजने वाले अश्लील गानों पर रोक लगा दी गई है, अमर्यादित आचरण पर अंकुश लगा है , समय पर बिजली चालू होने लगी हैं ,खिलाड़ियों के पीने के लिए शुद्ध जल उपलब्ध होने लगा है खिलाड़ियों को खेलने के समान समय पर दिए जाने लगे हैं, गंदगी से बड़े-बड़े शौचालय में नियमित रूप से साफ सफाई करवाई जा रही है गार्डन को महिलाओं की बैठने के लिए डेवलप किया जा रहा है मैदानों के रख रखाव पर ध्यान दिया जा रहा है इस पर जिला बैडमिंटन संघ ,जिला कबड्डी संघ, पिकल बॉल संघ, इवनिंग क्लब ,मॉर्निंग क्लब, रनिंग क्लब सहित कई गणमान्य नागरिकों ने खुशी का इजहार किया है ।
जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अजय नुवाल एडवोकेट, ने वर्तमान में सुधरे हालात को खेल खिलाड़ियों एवं महिलाओं के हित में मर्यादित होना बताया और इस कार्य ने अपना पूर्ण सहयोग देने का संकल्प दोहराया।