राजस्थान पेंशनर मंच के सदस्यों द्वारा विभिन्न स्थानों पर जाकर बूंदी महोत्सव के आमंत्रण हेतु पीले चावल दिए। राजस्थान पेंशन मंच मुख्य संरक्षक पुरुषोत्तम पारीक ने बताया की जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष बूंदी महोत्सव समिति अक्षय गोदारा द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप विभिन्न स्थानों पर जाकर युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों, राज्य वह केंद्रीय कर्मचारीसहित सभी वर्ग, संवर्ग के लोगों को बूंदी महोत्सव में शामिल होने के लिए पीले चावल देकर उन्हें आमंत्रित किया और उनसे निवेदन किया की छोटी काशी बूंदी को पर्यटन की दृष्टि से विश्व मानचित्र पर अंकित करवाने की दृष्टि से तथा यहां के लोगों को रोजगार के साधन सुलभ हो इसको लेकर बूंदी महोत्सव सन 1996 से मनाया जाता रहा है और इसकी प्रारंभिक शुरुआत तत्काल जिला कलेक्टर मधुकर गुप्ता ने इस उत्सव को शासकीय करवा कर बूंदी को एक उपहार दिया था और जो निरंतर बूंदी महोत्सव के माध्यम से मनाया जा रहा है पीले चावल देकर आम खास से अनुरोध किया कि वह 18 नवंबर को प्रातः 8:30 बजे गढ़ गणेश पर पधार कर बूंदी महोत्सव की शोभायात्रा को भव्य एवं दिव्य बनाने में अपनी आहुति दें सहयोग प्रदान करें साथ ही निर्धारित सभी कार्यक्रम चाहे दीपदान हो या सांस्कृतिक कार्यक्रम हो उन कार्यक्रमों में पहुंचकर आनंद उठाएं। राजस्थान पेंशन मंच के जिला अध्यक्ष घनश्याम दुबे, जिला महामंत्री शंभू दयाल मेहरा, उपसभा अध्यक्ष गोपाल लाल मेघवाल, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश जैन सहित पेंशन मंच के सदस्य बूंदी महोत्सव का आमंत्रण स्थान स्थान पर जाकर दे रहे हैं तथा उन्हें बूंदी की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहर के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं साथ ही बूंदी महोत्सव में बूंदी हित में शामिल होने की अपील कर रहे हैं