जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया की द्वारा कोतवाली थाना क्षैत्र मे युवक मनीष की हत्या के प्रकरण मे वांछित आरोपी गुरप्रीत उर्फ गोपी को डीडवाना कुचामन पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है ।प्रकरण मे बून्दी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तीन आरोपीयो को पुर्व मे गिरफ्तार किया जा चुका है ।
कोतवाली थाना क्षैत्र मे हुई युवक की हत्या के प्रकरण मे बून्दी पुलिस की प्रभावी कार्यवाही, हत्या का मुख्य आरोपी गुरप्रीत उर्फ गोपी गिरफ्तार ।
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/11/nerity_c6e9ec5fd0c4394a8aca4a3d6d23c0b4.jpg)