राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के मतदान के दिन देवली उनियारा में SDM को थप्पड़ मारने वाले नेता नरेश मीणा की रिहाई की मांग तेज हो गई है. शनिवार को राजस्थान के कई जिलों में मीणा समाज के लोग सड़कों पर उतर आए. लोगों ने नरेश मीणा को रिहा करने की मांग की. टोंक, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर सहित कई अन्य जिलों से मीणा समाज के प्रदर्शन की खबर सामने आई है. बूंदी में मीणा समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट पर उग्र प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों में नोंकझोंक भी हुई. आक्रोशित लोगों ने कलेक्ट्रेट के बाहर जाम भी लगाया.  इस दौरान मीणा समाज ने SDM अमित चौधरी को बर्खास्त करने की मांग उठाई. साथ ही कहा कि टोंक की डीएम और एसपी पर कार्रवाई नहीं हुई तो सरकार की फिल्म बना देंगे