अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपने दूसरे कार्यकाल के लिए टीम तैयार कर रहे हैं। शनिवार को उन्होंने 27 साल की कैरोलिन लेविट को व्हाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी पद के लिए चुना। कैरोलिन यह पद संभालने वाली सबसे युवा सेक्रेटरी होंगी। इससे पहले 1969 में प्रेसिडेंट रिचर्ड निक्सन ने 29 साल के रोनाल्ड जिग्लर को प्रेस सेक्रेटरी बनाया था।कैरोलिन हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनाव में ट्रम्प के कैंपेन की नेशनल प्रेस सेक्रेटरी भी थीं। इसके अलावा उन्होंने ट्रम्प के पिछले कार्यकाल (2017-21) में असिस्टेंट प्रेस सेक्रेटरी का पद भी संभाला था।कैरोलिन के नाम का ऐलान करते हुए ट्रम्प ने कहा- कैरोलीन लेविट ने मेरे ऐतिहासिक कैंपेन में बहुत अच्छा काम किया। मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि वे व्हाइट हाउस प्रेस सचिव के रूप में मेरे साथ काम करेंगी। कैरोलिन एक स्मार्ट और प्रभावी कम्यूनिकेटर साबित हुई हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि वे अमेरिकी लोगों तक हमारा संदेश पहुंचाने में मदद करेंगी, क्योंकि हम अमेरिका को फिर से महान बनाने जा रहे हैं।