बाड़मेर। आईएफडब्ल्यूजे एवं बाड़मेर प्रेस क्लब की और से टोंक जिले के अलीगढ़ गांव में 2 पत्रकार साथियों पर हुए हमले के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग एवं तत्काल पत्रकार सुरक्षा कानून लागु करने की मांग का मुख्यमंत्री कर नाम का ज्ञापन जिला कलक्टर टीना डाबी को सौपा। दोनों संगठनों के प्रेमदान देथा एवं प्रवीण बोथरा ने सयुक्त रुप से बताया कि अलीगढ़ में डॉ किरोड़ी लाल मीना के सम्बोधन के दौरान पीटीआई के राजस्थान प्रभारी अजित सिंह शेखावत व उनके कैमरामैन धर्मेंद्र पर जानलेवा हमला किया गया। इस सुनियोजित ढंग से किए गए हमले में दोनों को गंभीर चोटें आई और उनके कैमरे और माइक तोड़ दिए गए। उसके पश्चात कैमरे को जला भी दिया गया। जैसे तैसे दोनों ने डॉ किरोड़ी लाल मीना से सुरक्षा की गुहार लगाई जब तक उन्हें उन्मादी भीड़ में सम्मिलित अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से बचाया जाता है तब तक गंभीर चोटें लगने से वह वहीं गिर पड़े। बमुश्किल उनकी जान बच पाई । उन्होंने ने बताया कि इस निंदनीय जानलेवा हमले को लेकर पत्रकारों में जबरदस्त रोष है। ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से तत्काल प्रभाव से हो पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार दुर्गसिंह राजपुरोहित ने कहा कि राजस्थान में लगातार पत्रकारो पर हमले हो रहे है इसके रोकने के एक मात्र उपाय पत्रकार सुरक्षा कानून हैं। इसे तत्काल लागू करना वर्तमान समय की मांग हैं। उन्होंने टोंक के मामले में भी राजस्थान सरकार से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की बात कही। पत्रकार विजय कुमार ने बताया कि पत्रकार सुरक्षा कानून हमारा हक है। लगातार बढ़ते पत्रकारो पर हमले निन्दनीय हैं सरकार दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करें एवं घायल पत्रकारो के उपचार की उचित व्यवस्था भी करें। ज्ञापन के दौरान जसवंतसिंह चौहान,राजू माली,आनन्द आचार्य,नरपत रामावत,ठाकरा राम मेघवाल,कालू माली,राजू चारण,भरत जांगिड़,उम्मेद चारण,उम्मेद भेराणी, दयारामसिंह ,गणपत चारण सहित कई पत्रकार साथी उपस्थित रहे।