Car Safety Tips हाल में आने वाली तकरीबन सभी गाड़ियां 6-एयरबैग और एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है। जिसकी वजह से लोग काफी निश्चिंत होकर कार में सफर करते हैं। इसके बावजूद कार में सफर करने के दौरान लोग ऐसी गलतियां करते हैं जिसकी वजह से वह हादसे का शिकार हो जाते हैं। हम यहां पर उन गलतियों के बारे में ही बता रहे हैं।

पहले के मुकाबले अब भारत में लोग सेफ्टी फीचर्स से लैस कार लेना पसंद कर रहे हैं। जिसकी वजह से कंपनियां भी कई एडवांस फीचर्स से लैस गाड़ियां लेकर आ रही है। वहीं, अब हर कार में 6-एयरबैग को अनिवार्य कर दिया गया है। यह एक्सीडेंट के समय पैसेंजर को सेफ्टी प्रदान करते हैं। इसके बावजूद भी पैसेंजर्स को कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए। कुछ गलतियों की वजह से कार में लगे एयरबैग्स भी आपकी सुरक्षा नहीं पाएंगे। आइए इन गलतियों के बारे में जानते हैं।

सीट बेल्ट जरूर लगाएं

गाड़ी में एयरबैग्स हो या न हों सीट बेल्ट जरूर लगाना चाहिए। हालांकि, एयरबैग्स वाली गाड़ी में सीट बेल्ट नहीं लगाना खतरनाक हो सकता है। दरअसल, हाल में आने वाली सभी गाड़ियों में ऐसा फीचर दिया गया होता है, अगर आप सीट बेल्ट नहीं पहनते हैं तो एयरबैग्स नहीं खुलते हैं। इस वजह से सीट बेल्ट लगाना कभी न भूलें।

स्टीयरिंग के ज्यादा करीब न बैठें

ड्राइवर की तरफ का एयरबैग हमेशा स्टीयरिंग व्हील में इंस्टॉल किया जाता है। इस वजह से स्टीयरिंग के ज्यादा करीब नहीं बैठना चाहिए, क्योंकि एयरबैग खुलने पर ड्राइवर का चेहरा घायल हो सकता है। वहीं, अगर आप स्टीयरिंग व्हील के ज्यादा पास बैठते हैं तो एयरबैग सही से नहीं खुल पाता है, जिसकी वजह से ड्राइवर को पूरी सुरक्षा नहीं मिल पाती है।