धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत 15 नवम्बर को सुबह 10 बजे पुरानी कृषि उपज मण्डी, लंका गेट रोड़ पर जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में ऊर्जा राज्‍यमंत्री एवं बूंदी जिला प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर शिरकत करेंगे। मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा ने बताया कि अभियान का मकसद जनजाति बाहुल्यता वाले गांवों की गतिविधियों को संतृप्त स्तर तक क्रियान्वयन के लिए जागरूकता बढ़ाना है। इस संबंध में आवश्यकता आंकलन, वर्तमान प्रावधान, अतिरिक्त प्रावधान की आवश्यकता, विस्तृत आयोजन व माईलस्टोन के साथ कार्ययोजना प्रस्तुतीकरण किया जाएगा।