स्मार्ट गर्ल कार्यक्रम का पोस्टर जारी
बून्दी। राजकीय महाविद्यालय बूंदी एवं भारतीय जैन संगठन बूंदी चैप्टर के मध्य राज्य सरकार के राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम के तहत  स्मार्ट गर्ल कार्यक्रम से संबंधित एमओयू किया गया था, इसी एमओयू के अंतर्गत महाविद्यालय में संचालित महिला प्रकोष्ठ एवं नवाचार एवं कौशल विकास प्रकोष्ठ द्वारा महाविद्यालय की नियमित छात्रों हेतु स्मार्ट गर्ल कार्यक्रम का आयोजन 19- 20 नवंबर 2024 को आयोजित होने जा रहा है। इस संबंध में आज प्राचार्य डॉ अनीता यादव, श्री राहुल सक्सेना, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ पूजा सक्सेना तथा नवाचार प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ दिलीप कुमार राठौड़ द्वारा पोस्टर जारी किया गया।
महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ पूजा सक्सेना ने बताया कि स्मार्ट गर्ल कार्यक्रम के प्रथम बैच में कुल 35 छात्राओं का चयन किया गया है। प्रथम बैच के सफलतापूर्वक पूर्ण होने के पश्चात आगे और लड़कियों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा।