झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार को लेकर गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गिरिडीह में जनसभा की। इसमें उन्होंने एक बार फिर धारा 370, बांग्लादेशी घुसपैठ और भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस-झामुमो सरकार पर निशाना साधा।उन्होंने कहा- हेमंत सरकार का समय समाप्त हो गया है। सुन लो घुसपैठियों अब तुम्हारा भी समय खत्म हो गया है। एक-एक को चून कर बाहर करेंगे। कायदे से नहीं मानेंगे तो उल्टा लटकाकर सीधा करेंगे।शाह ने कहा- सोनिया गांधी ने राहुल गांधी को कई बार लॉंच किया, हर बार फेल हो गईं। राहुल बाबा के प्लेन को 20 बार उड़ाया गया, लैंड नहीं कर पा रहा है। 21वीं बार भी बाबाधाम के एयरपोर्ट पर क्रैश हो जाएगा। उन्होंने कहा- कश्मीर भारत का है। इसे कोई नहीं ले सकता। ऑर्टिकल 370 अब नहीं हट सकता। राहुल गांधी का इरादा पूरा नहीं होने देंगे। शाह ने कहा- 10 साल तक सोनिया-मनमोहन की सरकार में आतंकी हमले होते थे, कुछ नहीं होता था। मोदी सरकार में पुलवामा में अटैक हुआ, हमने मुंहतोड़ जवाब दिया। गृहमंत्री ने कहा- बिना ट्रांसफार्मर के बिजली घर में आती है क्या? हेमंत सोरेन जले हुए ट्रांसफार्मर हैं। ये अब बिजली नहीं दे सकते। इसलिए इनको बदलना नहीं उखाड़ कर फेंक देना है।