अगर आप BSNL के ग्राहक हैं और सस्ते में एक जबरदस्त एनुअल प्लान की तलाश में हैं तो आपकी तलाश पूरी हुई। क्योंकि हम यहां आपको एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको 1 साल की वैलिडिटी मिलेगी ही साथ ही डेटा-कॉलिंग बेनिफिट्स भी मिलेंगे। अगर आप सेकेंड सिम को एक्टिव रखना चाहते हैं तो आपके लिए ये प्लान और भी बेहतर साबित होगा।
रिलायंस जियो और एयरटेल ने कुछ समय पहले अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमत में बढ़ोतरी की थी। इससे BSNL में स्विच करने वाले की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखी गई थी। खास बात ये है कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी अपने ग्राहकों को बेहद किफायती कीमत में प्रीपेड प्लान्स ऑफर करती है। कंपनी के पोर्टफोलियो में अलग-अलग लोगों की जरूरत के हिसाब से अलग-अलग प्लान्स मौजूद हैं। अगर आप कोई ईयरली प्लान खरीदना चाहते हैं तो हम आपको यहां एक जबरदस्त प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें 1 साल की वैलिडिटी तो मिलती ही है साथ ही कॉलिंग और डेटा बेनिफिट्स भी मिलते हैं। आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में।
दरअसल हम BSNL के जिस प्लान के बारे में बात कर रहे हैं वो प्लान 1,198 रुपये वाला है। इस प्लान से रिचार्ज कर ग्राहकों को एक साल तक रिचार्ज करने के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी। क्योंकि, ये प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। कॉलिंग के लिए ग्राहकों को इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर 300 मिनट मिलेंगे। कॉलिंग बेनिफिट्स ग्राहकों को मुंबई और दिल्ली के MTNL नेटवर्क पर भी मिलेंगे।