ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी के बाद, अब उनके भाई और पार्टी चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी '15 मिनट' का जिक्र किया है। हालांकि तुरंत बाद उन्होंने गुस्ताखी होने की एक्टिंग की। फिर कहा- वैरी सॉरी...। इसके बाद ओवैसी मोबाइल और घड़ी दिखाते हुए बोले- 9.45... मीडिया वालों घड़ी चेक कर लो तुम्हारी भी।दरअसल, ओवैसी सोलापुर से पार्टी कैंडिडेट फारूक शाबदी के लिए प्रचार करने पहुंचे थे। जहां उन्हें सभा के बीच पुलिस ने भड़काऊ भाषण देने से बचने का नोटिस दिया।ओवैसी इस नोटिस को मंच से पढ़ रहे थे। सांसद ओवैसी ने यह भी पूछा- "3 दिन पहले मोदी आए थे, उन्हें नोटिस नहीं दिया। पुलिस को क्या खाली भाईजान से मोहब्बत है।"दरअसल, 2012 में भी उनके भाई अकबरुद्दीन ने 15 मिनट वाला भड़काऊ बयान दिया था। तब कहा था- देश से 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दो तो पता चल जाएगा, कौन ताकतवर है।8 दिन पहले संभाजीनगर में चुनाव प्रचार करने पहुंचे अकबरुद्दीन ने एक बार फिर इसे दोहराया था। उन्होंने कहा था- "कैंपेनिंग का टाइम है 10 बजे, अभी 9:45 बजे हैं, अभी 15 मिनट बाकी हैं...।"ओवैसी की पार्टी महाराष्ट्र में 16 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जिसके प्रचार के लिए दोनों भाई फिलहाल महाराष्ट्र में ही हैं।