बाड़मेर, 13 नवंबर। अंतरराष्ट्रीय जल सप्ताह में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए आईआरएस शंकर जांगिड़ दक्षिणी कोरिया के दौरे पर है। बाड़मेर निवासी आईआरएस जांगिड़ मौजूदा समय में जल शक्ति मंत्रालय में उप सचिव के पद पर कार्यरत है। अंतरराष्ट्रीय जल सप्ताह का आयोजन 16 नवंबर तक होगा।

 दक्षिणी कोरिया के डेगू में अंतरराष्ट्रीय जल सप्ताह आयोजित हो रहा है। इसमे करीब 60 देशों के प्रतिनिधि, मंत्री, उप मंत्री, अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि एवं विभिन्न देशों के राजदूत शामिल हुए है। इस बार अंतरराष्ट्रीय जल सप्ताह की थीम मानव एवं प्रकृति के लिए सतत जल प्रबंधन एवं जल आपदा जोखिम प्रबंधन रखी गई है। सतत विकास एवं संभावित सहयोग के लिए वैश्विक साझेदारी को मजबूत करने के लिए अंतरराष्ट्रीय जल सप्ताह का आयोजन किया गया है। भारत के प्रतिनिधि के तौर पर आईआरएस शंकर जांगिड़ अंतरराष्ट्रीय जल सप्ताह में जल संरक्षण एवं प्रबंधन के बारे में अपने विचार साझा किए। उन्होंने में जल संरक्षण के लिहाज से किए गए नवाचारों एवं आगामी योजना के बारे में विस्तार से अवगत कराया। आगागी दिनों में भी उनकी ओर से जल संरक्षण से जुडे़ विविध पहलुओं पर प्रकाश डाला जाएगा।

जल प्रबंधन पर होता है विचारों का आदान-प्रदान: अंतरराष्ट्रीय जल सप्ताह के दौरान विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों की ओर से पीने के पानी की सुरक्षा, स्वच्छता और सामाजिक-आर्थिक विकास में भागीदारी’ विषय पर विचार साझा किए जाते है। इसका उद्देश्य विभिन्न स्तरों पर वैश्विक जल चुनौतियों के व्यावहारिक समाधानों पर ज्ञान और अनुभवों को साझा करना है। इस दौरान आने वाली चुनौतियांे का समाधान, कार्यान्वयन के तरीके, केस स्टडी प्रस्तुत की जाती है। विश्व जल चुनौती कोरिया के पर्यावरण मंत्रालय की ओर से आयोजित एक अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता है और जल समाधान के लिए कोरिया जल मंच की ओर से आयोजित की जाती है। 2015 में 7वें विश्व जल मंच की अनुवर्ती गतिविधि के रूप में, कोरिया अंतर्राष्ट्रीय जल सप्ताह के साथ मिलकर प्रति वर्ष इसको आयोजित किया जाता है।