जिले में आगामी 18 से 20 नवंबर को आयोजित होने वाले बूंदी महोत्सव-2024 के आयोजन में अधिकाधिक जन सहभागिता बढाने के लिए बुधवार को उपखंड अधिकारी एचडी सिंह की अध्‍यक्षता में विभिन्‍न समाजों के प्रमुखों की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें बूंदी महोत्सव आयोजन को लेकर व्यापक विचार विमर्श किया गया।  

               बैठक में उपखंड अधिकारी ने कहा कि महोत्‍सव में महिलाओं की भी अधिक से अधिक भागदारी हो, इसके लिए विभिन्‍न समाजों के प्रमुख प्रयास करें। उन्‍होंने सहायक पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिए कि होटल व्‍यवसायियों से समन्‍वय बनाकर होटलों पर तीन दिन तक विशेष साज सज्‍जा के लिए प्रेरित करें। उन्‍होंने कहा कि सभी समाजों के प्रमुख अपने सोशल मीडिया पर महोत्‍सव में समाज की अधिकाधिक उपस्थिति के लिए आव्‍हान करें। उन्‍होंने कहा कि शोभायात्रा में सभी समाजों की शत प्रतिशत सहभागिता हो। उन्‍होंने कहा पर्यटन विभाग की ओर से सभी धर्म सम्‍प्रदाय के प्रमुख व्‍यक्तियों को बूंदी महोत्‍सव के आमंत्रण पत्र वितरित करें। 

 उन्‍होंने कहा कि सभी के सहयोग से बूंदी महोत्‍सव की शोभायात्रा को भव्‍य एवं आकर्षक बनाया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि सभी धर्म सम्‍प्रदाय, समाज के व्‍यक्ति अपनी पारम्‍परिक वेशभूषा में शामिल हों। उन्‍होंने बताया कि शोभायात्रा के भव्‍य आयोजन के लिए सभी आवश्‍यक तैयारियां की जा रही है। बैठक में समाज प्रमुखों की ओर से महोत्‍सव को भव्‍य बनाने के लिए अपने अपने सुझाव दिए गए।