देवली-उनियारा विधानसभा सीट से निर्दलीय उपचुनाव लड़ रहे कांग्रेस के बागी नेता नरेश मीणा SDM अमित चौधरी को थप्पड़ मारकर मुश्किल में फंस गए हैं. एक तरफ RAS एसोसिएशन उनके खिलाफ उतर आया है, और गिरफ्तारी की मांग कर रही है. वहीं दूसरी ओर, टोंक एसपी ने समरावता में भारी पुलिस फोर्स को बुला लिया है. इससे मतदान के बीच ही इलाके में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. नरेश मीणा अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे हुए हैं, और उनका कारवां बड़ा होता जा रहा है. समय बीतने के साथ-साथ उनके समर्थकों की भीड़ बढ़ रही है, जिससे प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. समरावता गांव में पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान, एडिशनल एसपी ब्रजेन्द्र सिंह भाटी और गीता चोधरी सहित अर्ध सैनिक बल के जवानों के साथ ही भारी पुलिस जाब्ता बुलाया गया है. इस वक्त पूरा समरावता गांव छावनी में तब्दील हो चुका है. मौके पर भारी तनाव व्याप्त है. नरेश मीणा ने मालपुरा के एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारा है. अमित जाट समाज से आते हैं. इस घटना के बाद टोंक में जाट समाज नाराज हो गया है. बड़ी संख्या में लोग लामबंद होने लगे हैं. नरेश मीणा के पोस्टर जलाए जा रहे हैं. नरेश मीणा मुर्दाबाद के नारे लग रहे हैं.

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं