कोटा. क्षेत्र में डीएपी खाद की कमी एवं हरिश्चंद्र सागर परियोजना की नहरों में पानी छोड़ने की समस्या को लेकर सांगोद नगर एवं मंडल कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कृषि कार्यालय सांगोद में सहायक निदेशक कृषि विभाग प्रतिभा मेघवाल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। कांग्रेस नगर अध्यक्ष मनोज सुवालका, मंडल अध्यक्ष असरार अहमद, पूर्व नगर अध्यक्ष एवं पार्षद राजेंद्र गहलोत, पूर्व पालिका अध्यक्ष बृज बिहारी शर्मा ने कहा कि किसानों के खेतों में अनाज बुवाई का फुल सीजन चल रहा है और किसानों को डीएपी खाद की सख्त आवश्यकता है लेकिन विडंबना है कि किसानों को बुवाई के लिए पर्याप्त खाद नहीं मिल पा रहा है और किसानों को कृषि कार्य छोड़कर खाद के लिए दिनभर भूख प्यास कड़ी धूप में लाइनों में लगना पड़ रहा है जोकि हमारा अन्नदाता है। वहीं सांगोद क्षेत्र में रबी की फसल के सीजन में 1 लाख 20 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में अनाज की बुवाई होती है जिसके आंकलन को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है साथ ही खेतों में बुवाई का आदर्श समय भी निकलता जा रहा है जिससे किसान बुरी तरह से परेशान है। साथ ही  हरिश्चंद्र सागर सिंचाई परियोजना की नहरों में भी पानी छोड़ा जाए जिससे किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो सके। सरकार की मंशा हो तो काली सिंध नदी पर बने भंवरासा बांध से पानी छोड़कर हरिश्चंद्र सागर परियोजना को पानी उपलब्ध करवाया जा सकता है जिससे किसानों को भारी राहत मिलेगी। पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद उपलब्ध करवाया जाए और नहरों में पानी छोड़ा जाए। इस दौरान मास्टर महमूद खान, प्रेम शर्मा, नगर महासचिव सिद्धार्थ सुवालका, मीडिया प्रभारी सलीम अंसारी, नगर महासचिव जगदीश नागर, शौकत अंसारी, महिला नगर अध्यक्ष शबनम शेरवानी, पूर्व सरपंच फूलचंद गोचर, मोहम्मद शरीफ, नगर उपाध्यक्ष अंकुश शर्मा, पार्षद निरंजन जैन पार्षद दिलीप सेन, नगर सचिव युसूफ अली राजमल मेहता, पुरुषोत्तम शर्मा, सिद्धार्थ मीणा सहवरित पार्षद गोविंद मेहरा, असगर अंसारी, इकबाल सिंगीवाला, सत्यनारायण मेहता, कदीर पठान, रफीक ठेकेदार, वसीम जलाल, जाकिर टिल्लू, दौलत राम मेघवाल, तारीफ पठान, चांद भाई, मोहम्मद आसिफ, सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।