उपचुनाव में वोटिंग के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने उपखंड अधिकारी अमित चौधरी के थप्पड़ जड़ दिया। वे समरावता मतदान केंद्र जबरन घुसने की कोशिश कर रहे थे। प्रशासन वे पुलिस के जवानों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनकी हाथापाई हो गई। दरअसल, नरेशा मीणा ने आरोप लगाया कि ईवीएम में उनके चुनाव चिन्ह को काफी हल्का कर दिया है।इससे उनके मतदाताओं को वोटिंग करने में परेशानी हो रही है। वहीं, झुंझुनूं के कलां गांव में फर्जी वोटिंग के विवाद में मारपीट हो गई। दावा किया जा रहा है कि निर्दलीय कैंडिडेट राजेंद्र गुढ़ा के एजेंट ने दूसरे प्रत्याशी के फर्जी वोटर को रोकने की कोशिश की तो दोनों में विवाद हो गया। मौके पर पहुंची पोलिंग पार्टी स्थिति संभालीइधर खींवसर के कुचेरा में मतदान के दौरान एक बुजुर्ग कालूला घांची (68) को हार्टअटैक आ गया। बूथ पर मौजूद पुलिस के जवान अर्जुनलाल ने सीपीआर देकर बुजुर्ग की जान बचाई। वहीं, देवली-उनियारा विधानसभा सीट के दो गांवों बीसलपुर व समरावता में ग्रामीणों ने अलग-अलग मांगों के चलते मतदान का बहिष्कार किया है। उपचुनाव की 7 सीटों पर अब तक करीब 25 फीसदी वोटिंग हुई है।