राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग (Rajasthan By Election Voting) हो रही है, जो शाम 6 बजे तक चलेगी.. राठौड़ का कहना है कि राजस्थान उपचुनाव उनके लिए प्रतिष्ठा का सवाल नहीं है, बल्कि यह उनकी अग्निपरीक्षा है, और इस उपचुनाव में बीजेपी को आशा के अनुरूप परिणाम मिलने की उम्मीद है. मदन राठौड़ ने बताया कि भाजपा हर चुनाव को पूरी ताकत के साथ लड़ती है. राजस्थान उपचुनाव के परिणाम भाजपा के पक्ष में होंगे, जो हमें प्रदेश में कुछ बेहतर करने के लिए प्रेरित करेंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का माइक्रो मैनेजमेंट इस चुनाव में सबसे बड़ी ताकत रहा है. भजनलाल सरकार के पिछले 11 महीने के कामकाज के आधार पर ही हम जनता के बीच गए थे. मैं इस वक्त भाजपा के दफ्तर में हूं और यहां बने वॉर रूम से लगातार फीडबैक ले रहा हूं. मुझे विश्वास है कि भाजपा सातों सीटों पर विजयी होगी.  मदन राठौड़ कांग्रेस पर निशाना साधने से भी नहीं चूंके. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में जाति के नाम पर इलेक्शन लड़वाने की कोशिश की थी. इस उपचुनाव में भी वे वही करना चाहते थे. मगर इस बार भाजपा ने उनकी कोशिश को कामयाब नहीं होने दिया. हमने उनका प्लान फेल कर दिया. इसी कारण कांग्रेस का पूरा चुनाव अभियान बिखरा हुआ रहा है. इनके नेता एक दूसरे की टांग खिंचाई में लगे हैं. राहुल गांधी भी देश को बांटने का काम रहे हैं.