गुरुवार को विश्व मधुमेह दिवस" पर जिले मे होगा विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजनविश्व मधुमेह दिवस" पर जिले मे होगा विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन में “विश्व मधुमेह दिवस" का आयोजन किया जाएगा। इसमे विभिन्न जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से आमजन को मधुमेह रोग की जानकारी देने के साथ जागरुक किया जाएगा।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्यअधिकारी, डॉ. ओ पी सामर ने बताया कि विश्वभर में 14 नवंबर गुरुवार को विश्व मधुमेह (डायबिटीज) दिवस मनाया जाता है। डायबिटीज को आधुनिक जीवनशैली की देन कहा जा सकता है। जीवन शैली में सुधार और नियमित दवाइयों का सेवन करके इसे नियंत्रित रख सकते हैं। विश्व मधुमेह दिवस पर जिले मे जिला चिकित्सालय, सेटेलाईट अस्पताल, उप जिला अस्पताल व समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी) में शूगर, हृदय रोग व उच्च रक्तचाप जांच कैम्पों का आयोजन किया जाएगा। 

 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सामर ने बताया कि "Diabetes and well-being" थीम पर होने वाले “विश्व मधुमेह दिवस" के अवसर पर चिकित्सालयों मे कैम्पों का आयोजन कर 30 व अधिक उम्र के व्यक्तियों की शूगर, हृदय रोग व उच्च रक्तचाप की जांच की जाएगी। साथ ही विभिन्न जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से मधुमेह रोग की जानकारी देने के साथ आमजन को बचाव व उपचार के प्रति जागरुक किया जाएगा। इस दौरान पम्पलेट, हैण्डआउट्स वितरण, स्कूल व कॉलेजों मे वाद विवाद प्रतियोगिता व संगोष्ठी जैसी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।