5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाले वीवो के दमदार बजट स्मार्टफोन पर धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहा है। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया पर Vivo Y200e 5G स्मार्टफोन को 3500 रुपये तक के डिस्काउंट में खरीदा जा सकता है। वीवो के इस फोन में 8 जीबी तक की रैम का सपोर्ट भी मिलता है। यह फोन स्नेपड्रेगन चिपसेट पर रन करता है।
बजट मिड रेंज में इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में कई ऑप्शन उपलब्ध हैं। इसके साथ ही कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर भी लाती रहती हैं। अगर आप भी 20 हजार रुपये से कम में स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अमेजन पर Vivo Y200e 5G स्मार्टफोन पर धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहा है। इस स्मार्टफोन पर कंपनी कूपन डिस्काउंट के साथ बैंक ऑफर दे रही है। इसके साथ ही नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज का भी बेनिफिट मिल रहा है।
यहां हम आपको Vivo Y200e 5G स्मार्टफोन पर अमेजन इंडिया पर मिल रहे ऑफर के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
Vivo Y200e 5G ऑफर्स और कीमत
Vivo Y200e 5G स्मार्टफोन को अमेजन इंडिया से फिलहाल 3500 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। इस फोन पर 2000 रुपये का कूपन डिस्काउंट और 1500 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। इस फोन का बेस वेरिएंट 6GB रैम + 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसे डिस्काउंट के बाद 16,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।
- वीवो के इस फोन का दूसरा वेरिएं 8GB रैम +128 जीबी के साथ आता है। इसमें कूपन डिस्काउंट 1,500 रुपये और 1,500 रुपये का ही बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। ऐसे में इस वेरिएंट को 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
- Vivo Y200e 5G के को भारत में 19,999 रुपये और 20,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। इसके साथ ही बैंक ऑफर्स की बात करें तो वन-टाइम पेमेंट पर 1000 रुपये और ईएमआई पेमेंट पर 1500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।