सैमसंग अगले साल Galaxy S25 सीरीज को पेश करेगा। हर बार की तरह साल की शुरुआत में इसे पेश किए जाने की उम्मीद है। इस सीरीज के साथ OneUI 7 स्टेबल अपडेट को भी रोलआउट किया जाएगा। हालांकि वन यूआई 7 बीटा के पहले वर्जन की लॉन्च डेट नजदीक आ चुकी है। इसे अगले हफ्ते 17 नवंबर को लॉन्च किया जा सकता है।

सैमसंग यूजर्स One UI 7 बीटा अपडेट का इंतजार कर रहे हैं। कंपनी ने फिलहाल अपडेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन रोलआउट होने से पहले अपडेट के रिलीज और फीचर्स की जानकारी मिल चुकी है। एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड सैमसंग वन यूआई 7 बीटा के पहले वर्जन के जुलाई 2024 में आधिकारिक तौर पर रिलीज होने की उम्मीद थी, लेकिन अपडेट को रिलीज नहीं किया गया।

अब नवंबर आ चुका है और अब भी कंपनी ने इसको लेकर कोई डिटेल साझा नहीं है। हालांकि एक टिपिस्टर ने रिलीज डेट समेत सैमसंग वन यूआई 7 बीटा के बारे में कई तरह जानकारी बता दी है। 

सैमसंग वन यूआई 7 बीटा: रिलीज डेट

एक टिपिस्टर ने सैमसंग वन यूआई 7 बीटा अपडेट के बारे में कहा है कि इसे अगले सप्ताह 17 नवंबर को रोलआउट किया जा सकता है। शुरुआत में कंपनी अपडेट को दक्षिण कोरिया और अमेरिकी यूजर्स के लिए लेकर आएगी। नए सॉफ्टवेयर अपडेट को कंपनी कई नए फीचर्स के साथ लेकर आ रही है।