राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर सुबह 9 बजे तक करीब 10.51 फीसदी वोटिंग हुई है। दौसा में सबसे अधिक वोटिंग हुई है। सलूंबर,चौरासी, झुंझुनूं, खींवसर, रामगढ़, दौसा और देवली-उनियारा में उपचुनाव के लिए हो रही वोटिंग के लिए वोटर्स में खासा उत्साह है। अधिकतर पोलिंग बूथ पर पुरुषों के साथ महिला वोटर्स की भी अच्छी संख्या नजर आ रही है।वोटर्स को फील गुड महसूस कराने के लिए बूथों को आकर्षक तरीकों से सजाया गया है। शुरुआती दौर में केवल चौरासी विधानसभा सीट के एक बूथ पर 15 मिनट के लिए मतदान रुका।ईवीएम सही होने के बाद वोटिंग फिर से शुरू हो गई। बीएपी सांसद राजकुमार रोत ने कहा कि भाजपा ने उपचुनाव के दौरान सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया है। क्षेत्र में रात के समय जमकर शराब बांटी गई है।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं