बाड़मेर, 12 नवंबर।
केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के प्रति उपभोक्ताओं को जागरू करने, उनके फायदे बताने के साथ ही योजना में पंजीकरण करवाकर सौलर पैनल लगाने के लिए जोधपुर डिस्काॅम बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता कार्यालय में मंगलवार को शिविर का आयोजन किया गया। इसमें करीब दो दर्जन उपभोक्ताओं के पंजीकरण करने के साथ ही योजना से संबंधित पूर्ण जानकारी प्रदान की गई एवं उनकी समस्याओं का समाधान भी किया गया।
जोधपुर डिस्काॅम बाड़मेर अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार मीना ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा सौर उर्जा का अधिकाधिक इस्तेमाल कर घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली प्रदान करने के लिए पीएम सूर्यघर योजना के अधिकाधिक प्रचार-प्रसार, घरेलू उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करने, पंजीकरण कराने एवं उनकी समस्याओं के समाधान के लिए शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गया। शिविर में घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा पंजीकरण करवाया गया। साथ ही सौलर पैनल लगने के बाद मीटरिंग कराने के संबंध में आ रही समस्या का समाधान तुरंत किया गया। इसके अतिरिक्त योजना एवं पंजीकरण की पूर्ण प्रक्रिया के बारे में भी उपभोक्ताओं को जानकारी दी गई। इस दौरान विभिन्न कंपनियों के वेण्डर ने उपभोक्ताओं को पंजीकरण के बाद वेण्डर चयन की प्रक्रिया समझाने के साथ ही ऋण प्रक्रिया व प्राप्त होने वाली सब्सिडी के बारे में जानकारी दी। शिविर में प्रावैधिक सहायक प्रतापाराम, सहायक अभियंता अमित छीपा, सहायक अभियंता राणमल खत्री, सहायक अभियंता राजीव शर्मा, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी पूनाराम वाघेला, नवीन प्रकाश मीना, एवं रमेश पंवार द्वारा उपभोक्ताओं के पंजीकरण, योजना की जानकारी प्रदान करने, समस्या का समाधान करने का कार्य किया गया।