सिख धर्म के संस्थापक एवं प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व के अवसर पर स्टेशन गुरुद्वारा से स्टेशन बाजार होते हुए नगर कीर्तन धूमधाम से निकाला गया।

नगर निगम कोटा उत्तर नेता प्रतिपक्ष लव शर्मा के नेतृत्व में स्टेशन बाजार एवं इंदौरी चौराहा पर पुष्प वर्षा एवं अल्पाहार के रूप में समोसा,पोहा,आलू बड़े एवं केले का प्रसाद वितरित किया।

इस दौरान निर्मल कुंदनानी,जतिन अग्नानी,राजेंद्र मेहरा,मंगेश कुमावत, अशोक गुर्जर, लोकेश खींची, ओम महावर, जितेन्द्र सिंह चौहान, दीपक त्यागी, नेमीचंद नागर, जयप्रकाश सेन, पवन खंगार,गौरव कथूरिया, विशाल शर्मा, राजेश शर्मा, राहुल मालव, रजत पारीक, अजय मेहरा, साहिल गोयर, आकाश शर्मा, आलोक जैन, पापाराव, सचिन रावत, कौशल,धीरज शर्मा,आयुष शर्मा, छीतर लाल, विशाल अवस्थी, आरिफ मंसूरी, पागा सेन सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।