बालोतरा, 12 नवंबर। राष्ट्रीय कीट निगरानी प्रणाली के जरिए फसलों में होने वाली बीमारियों की पहचान एवं प्रबंधन के लिए कृषि भवन बालोतरा में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। 

इस दौरान कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि कृषि मंत्रालय भारत सरकार की ओर से लॉन्च किया गया राष्ट्रीय कीट निगरानी प्रणाली संबंधित प्रशिक्षण कृषकों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि कृषक एनपीएसएस ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर कीटों का फोटो अपलोड करने पर उसकी पहचान एवं नियंत्रण संबंधित समस्त प्रकार की जानकारी एप के माध्यम से प्राप्त की जा सकेगी। 

प्रशिक्षण में एलसीआईपीएमसी श्रीगंगानगर के उपनिदेशक डॉ. आर. क.े शर्मा ने एनपीएसएस के माध्यम से किसानों को खेती की नवीनतम तकनीक से जुड़ने एवं आईपीएम खेती से किसानों को होने वाले लाभ के बारे में अवगत कराया। 

सहायक वैज्ञानिक रोहित चौधरी ने अनार में हो रही हो रही बीमारियों को प्रशिक्षण के दौरान ही एनपीएसएस ऐप के माध्यम से बीमारी की फोटो अपलोड करके लाइव डेमो के माध्यम से ऐप के द्वारा बताए गए मैनेजमेंट व ट्रीटमेंट के बारे में बताया गया। 

प्रशिक्षण में जिले के प्रगतिशील कृषकों के साथ कृषि अधिकारी उद्यान छगुलाल गुर्जर, कृषि अधिकारी दुदाराम बारूपाल एवं विजेंद्र गर्ग मौजूद रहे।