कोटा दक्षिण नगर निगम मे काँग्रेस पार्षदों के वार्डों मे नगर निगम प्रशासन द्वारा जरूरती विकास कार्य नहीं कराने को राजस्थान प्रदेश महिला काँग्रेस अध्यक्ष राखी गौतम ने निंदनीय बताते हुए सरकार पर काँग्रेस पार्षदों के साथ पक्षपात करने का आरोप लगाया है।

गौतम ने बताया की कुछ माह पहले काँग्रेस पार्टी सत्ता मे थी , नगर निगम कोटा दक्षिण महापौर भी काँग्रेस पार्टी की होने के बावजूद भी भाजपा पार्टी के पार्षदों के साथ इस तरीके का भेदभाव तो काँग्रेस सरकार ने नहीं किया , जिस तरीके का बदलाव एवं पक्षपात आज हमे भाजपा की सत्ता मे काँग्रेस पार्षदों के साथ होते दिख रहा है | पूर्व मे भी कोटा दक्षिण नगर निगम मे सभी पार्षदों के चाहे भाजपा का हो या काँग्रेस का सभी के वार्डों मे ( जैसे नाली निर्माण, सड़क निर्माण, पार्कों का सोंदार्यकरण-निर्माण आदि जरूरती कार्य ) हर प्रकार का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ।

गौतम ने भाजपा सरकार मे निगम प्रशासन पर आक्रोश जताते हुए कहा की आखिर भाजपा सरकार दोगली , भेदभाव की राजनीति करना कब बंद करेगी | भाजपा सरकार का निगम प्रशासन एवं महापौर भाजपा पार्टी मे शामिल होते ही काँग्रेस पार्षदों को अपने वार्डों के विकास कार्यों की मांगों को लेकर निगम कार्यालय के बाहर अनिश्चितकाल धरना देना पड़ रहा है ।

गौतम ने कहा की अगर निगम प्रशासन द्वारा काँग्रेस पार्षदों के वार्डों मे विकास कार्य शुरू नहीं किए गए तो काँग्रेस सड़कों पर उतरकर विरोध कर इस भेदभाव का जवाब मांगेगी ।