राजस्थान की जिन 7 सीटों पर बुधवार को विधानसभा उपचुनाव का मतदान होना है, उसमें एक सीट अलवर जिले की रामगढ़ भी है. रामगढ़ में कांग्रेस विधायक जुबेर खान के निधन के कारण चुनाव हो रहा है. पार्टी ने यहां से जुबेर खान के बेटे आर्यन खान को टिकट दिया है. इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस में सीधी टक्कर है. दोनों दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. लेकिन उपचुनाव के मतदान से ठीक एक दिन पहले कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जिला और पुलिस प्रशासन पर भाजपा कार्यकर्ता की तरह काम करने का गंभीर आरोप लगाया है. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में जितेंद्र सिंह ने अलवर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पर भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में काम करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मतदाताओं को डराया जा रहा है. धमकाया जा रहा है. घरों में रात को रेड डालकर उन्हें बिना कोई मुकदमे उठा लिया जाता है, फिर उन्हें धारा 151 में बंद कर छोड़ दिया जाता है.
भाजपा कार्यकर्ता की तरह काम कर रही पुलिस', कांग्रेस नेता बोले- रात में छापेमारी कर वोटरों को किया जा रहा गिरफ्तार
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/11/nerity_34ae2c982c145227378ed39047f71e20.jpg)