बाड़मेर. बिजली चोरी के खिलाफ प्राप्त हो रही शिकायतो के निस्तारण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सोमवार को भियाड़ क्षेत्र में एक अवैध माॅडिफाईड ट्रांसफाॅर्मर पकड़ने के साथ ही आठ स्थानों पर विद्युत चोरी पकड़कर संबंधित के खिलाफ जुर्माना लगाया गया।
जोधपुर डिस्काॅम, बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार मीना ने बताया कि रबी की सीजन के मद्देनजर विद्युत चोरी एवं अवैध विद्युत ट्रांसफाॅर्मर के चलने की प्राप्त हो रही शिकायतों की जांच हेतु सभी फील्ड अधिकारियों को निर्देश दिए हुए हैं। इसी क्रम मंे सतर्कता विंग के अधिशाषी अभियता बाड़मेर ने सोमवार को भियाड़ क्षेत्र मंे एक उपभोक्ता अर्जुनराम पुत्र लक्ष्मणराम निवासी अलसाणियों की ढ़ाणी भियाड़ के यहां अवैध माॅडिफाईड ट्रांसफाॅर्मर जब्त कर सतर्कता जांच की कार्यवाही कर जुर्माना लगाया गया।
खड्डे मंे छुपा रहा था ट्रांसफाॅर्मरः
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जांच के लिए पहुंचे अधिशाषी अभियंता सतर्कता बाड़मेर ने जब चिन्हित स्थान पर जांच की तो वहां पर अवैध माॅडिफाईड ट्रांसफाॅर्मर जमीन में 8 फीट गहरा खड्डा खोदकर उसके अंदर छुपा रखा था, साथ ही उसके उपर सीमेंट के पतरे व कांटे लगा रखे थे ताकि हर किसी को इसकी भनक नहीं लगे। जांच अधिकारी ने उक्त खड्डे को खुलवाकर क्रेन की मदद से ट्रांसफाॅर्मर को जब्त किया। दोषी उपभोक्ता द्वारा सिंगल फेज से अवैध रूप से थ्री फेज बनाकर खेती करने के लिए इस अवैध ट्रांसफाॅर्मर का इस्तेमाल किया जा रहा था।
8 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ीः
सहायक अभियंता सतर्कता बाड़मेर प्रदीप चैधरी मय टीम द्वारा दो दिनों मंे 8 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर करीब 3.60 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया। उन्होने बताया कि भीखाराम पुत्र धर्माराम देवासी निवासी डंडाली, लाधूराम पुत्र भलाराम निवासी सिणधरी, नारणाराम पुत्र चैखाराम निवासी बछावल सेड़वा, विजय कुमार पुत्र मुनाराम सेंवर, श्रीमती अणसी देवी, थानाराम पुत्र हरजीराम सेंवर, सोनाराम पुत्र जालाराम सेंवर, मूलाराम पुत्र धीराराम सेंवर निवासी सभी समधरो का तला के यहां सतर्कता जांच कर उनके खिलाफ जुर्माना लगाया गया।