पाकिस्तान से अगले साल फरवरी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिन सकती है। भारत पाकिस्तान जाकर यह टूर्नामेंट खेलने से इनकार कर चुका है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस बात की ऑफिशियल जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को दे दी है। PCB चीफ मोहसिन नकवी ने अब पाकिस्तान सरकार से इस मुद्दे पर निर्देश मांगे हैं।पाकिस्तान के अखबार द डॉन ने PCB के एक सूत्र के हवाले से कहा- अगर पाकिस्तान से मेजबानी छीनी जाती है तो वह टूर्नामेंट में खेलने से भी इनकार कर सकता है। तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों के चलते भारतीय टीम 2008 के बाद पाकिस्तान में खेलने नहीं गई है।पिछले साल पाकिस्तान को एशिया कप की मेजबानी मिली थी। भारत ने इस टूर्नामेंट के अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे। पाकिस्तान जाने से इनकार के बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने हाइब्रिड मॉडल पर ये टूर्नामेंट कराया था।बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल ऑफ इंडिया (BCCI) ने पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने से इनकार कर दिया है। ICC ने इस बात की जानकारी आधिकारिक मेल से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को दे दी है।
पाकिस्तान से छिन सकती है चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी:PCB ने सरकार से पूछा- क्या करें, ICC ने कहा- पाकिस्तान में नहीं खेलेगी टीम इंडिया
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/11/nerity_c86fe58907717ab46cc514234732235c.jpg)