अल्लू अर्जुन की मच अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 के ट्रेलर का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। मेकर्स के मुताबिक, फिल्म का ट्रेलर 17 नवंबर, 2024 को शाम 6:03 बजे लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले खबर थी कि ट्रेलर 15 नवंबर को जारी किया जाएगा, लेकिन अब इसकी नई तारीख 17 नवंबर तय की गई है।फिल्म के मेकर्स ने X पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा गया है, 'सिनेमाघरों में MASS त्योहार शुरू होने से पहले हम एक धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च कर रहे हैं।" पटना में ट्रेलर शाम 6 बजकर 3 मिनट पर रिलीज होगा।'हाल ही में सोशल मीडिया पर मेकर्स ने फिल्म को लेकर नया अपडेट भी दिया था। इसमें बताया गया था कि फिल्म में साउथ की ब्यूटी श्री लीला का एक आइटम सॉन्ग भी होगा। मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर श्री लीला का एक पोस्टर भी शेयर किया था।