कोटा में रक्तदान को लेकर कितना जोश ऑर उत्साह है , इसका अंदाज़ा इस वाकये से लगाया जा सकता है कि अब हर वर्ग किसी भी समय रक्तदान व करने को लेकर तैयार रहने लगा है । टीम जीवनदाता के संरक्षक संस्थापक भुवनेश गुप्ता बताते है कि सोमवार को एक कॉल आया जिसमे एक बेटा मोहम्मद इमरोज़ को माँ के लिए एसडीपी की ज़रूरत थी । उसने कई स्थानों पर जाकर बातचीत की किंतु हर जगह ए पॉजिटिव डोनर की व्यवस्था हेतु कहा गया , परिवार में नजदीकी में कोई ए पॉजिटिव डोनर नहीं मिलने के कारण परेशान था । गैस का कार्य करने वाले एक परिचित ने भुवनेश गुप्ता के नंबर पर कॉल करने को कहा । बात होते ही गुप्ता ने अलसुबह ही फ़ोन करना प्रारंभ किया । बातचीत सुनकर सफाईकर्मी सनी ने ए पॉजिटिव ख़ुद का बताकर सीधे अपना ब्लड बैंक आकर एसडीपी डोनेट की । सनी ने कहा कि उनकी बिटिया एक वर्ष हो गई है , ऐसे में जन्मदिन के अवसर पर मानवता के नाते उन्हें इस कार्य को करके गर्व होता है । उनका मानना है कि जब आप दूसरों के लिए इंसानियत का कार्य करते हो तो वो दुवाये खुशिया बनकर आपके जीवन को भी खुशहाल बनाती है । इस अवसर पर सनी ने अपनी बिटिया के लिए सुकन्या योजना का अकाउंट खुलवाकर उसका जन्मदिन मनाया ।हमेशा मदद के लिए अग्रणी टीम जीवनदाता के नितिन मेहता ने ब्लड बैंक पहुंचकर सुकन्या समृद्धि योजना का बिटिया के लिए अकाउंट सुपुर्द कर ख़ुशिया बाँटी ।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं