श्री कुन्दन कंवरिया आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि जिले में अवैध बजरी खनन की रोकथाम एवं बजरी खनन माफियाओं के विरूद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जारी-निर्देशानुसार श्री गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं श्री अशोक जोशी आरपीएस वृताधिकारी पचपदरा के निकट सुपरविजन में श्री सुराराम उनि. थानाप्रभारी पचपदरा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा अवैध बजरी खनन के प्रकरण में वांछित मुलजिम भंवराराम को गिरफ्तार किया गया है।

कार्यवाही पुलिसः- ज्ञात रहे कि दिनांक 09.11.2024 को अवैध बजरी खनन की आसूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां एक बिना नम्बरी डंफर चालक द्वारा अवैध बजरी खनन / परिवहन करते हुए पाए जाने पर बिना नम्बरी एक वाहन डंफर को जब्त कर चालक हरीश को गिरफ्तार किया गया। उसके विरूद्ध प्रकरण संख्या 406/2024 धारा 303 (2) बीएनएस. व धारा 4/21 एमएमडीआर एक्ट में पंजीबद्ध कर डंफर चालक हरीश को बाद विस्तृत पूछताछ अन्वेषण के पेश अदालत कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।

प्रकरण उपरोक्त में मुलजिम हरीश को अवैध बजरी भरवाने एवं पुलिस की रैकी कर रूट की जानकारी बताने के आरोप पर पुलिस टीम द्वारा तलाश की जाकर दिनांक 10.11.24 को आरोपी भंवराराम को बाद पूछताछ अन्वेषण के गिरफ्तार किया गया। मुलजिम भंवराराम से विस्तृत अन्वेषण जारी है।

गिरफ्तार मुलजिमः-

01. भंवराराम पुत्र सुखाराम जाति जाट उम्र 25 साल निवासी परेउ पुलिस थाना गिडा जिला

बालोतरा।

पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड मुलजिम भंवरारामः-

क्र.सं. प्रकरण संख्या/दिनांक धारा

पुलिस थाना

01. 44/05.03.2020 279, 304ए भादस. व 184 एमवी एक्ट गिड़ा

पुलिस टीमः-

01. श्री दुर्गाराम उनि. पुलिस थाना पचपदरा,

02. श्री हेमराज कानि. 101, पुलिस थाना पचपदरा ।