श्री नरेन्द्रसिंह मीना IPS जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि अवैध मादक पदार्थो की धरपकड़ एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज जोधपुर द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान ‘‘ऑपरेशन भौकाल‘‘ के तहत कार्यवाही करने हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री रमेश कुमार शर्मा वृताधिकारी वृत बाड़मेर के सुपरविजन में श्री लुणाराम उ.नि. पुलिस थाना रिको, बाड़मेर मय टीम व श्री हनुमानराम उ.नि. प्रभारी डीएसटी मय टीम द्वारा सरहद मोतीनगर बाडमेर मे मुलजिम स्वरूपसिह के रहवासी घर से 30 कार्टुन अवैध अग्रेजी शराब बरामद करने मे महत्वपुर्ण सफलता हासिल की गई। 

कार्यवाही पुलिस :- श्री लुणाराम उ.नि. पुलिस थाना रिको, बाड़मेर मय टीम व श्री हनुमानराम उ.नि. प्रभारी डीएसटी मय टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सरहद मोतीनगर मे मुलजिम स्वरूपसिह पुत्र केसरसिह जाति राजपुत निवासी भोमजी की ढाणी बाडमेर आगौर के घर दबिश देकर घर मे छुपाकर रखी अवैध अग्रेजी शराब के 30 कार्टुन मे भरी 60 बोतल ग्रीन लेबल, 24 बोतल ऑफिसर चोईस, 24 बोतल बलेन्डर प्राईड, 24 अधे बलेन्डर प्राईड ,120 अधे ऑफिसर चोईस, 720 पव्वे आफिसर चोईस के बरामद करने मे महत्वपुर्ण सफलता हासिल की। इस संबंध मे पुलिस थाना रीको में प्रकरण संख्या 162 दिनांक 11.11.24 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान व मुलजिम से अवैध शराब की खरीद फरोख्त के संबंध मे गहन पूछताछ की जा रही है। उक्त कार्यवाही मे श्री अमीन खां स.उ.नि. डीएसटी की विशेष भूमिका रही है।

पुलिस थाना रीको टीम -

1. श्री लुणाराम उ.नि. पुलिस थाना रिको क्षैत्र, बाड़मेर

2. श्री जितेन्द्र कुमार हैड कानि 854 

3. श्री पुरखाराम कानि 1200 

4. श्री नगाराम कानि 1446़ 

5. श्री जैसाराम चालक कानि 04 

डीएसटी टीम :-

1 श्री हनुमानराम उ.नि. प्रभारी डीएसटी बाडमेर 

2 अमीन खान स.उ.नि. डीएसटी बाडमेर

3 श्री मालाराम कानि 342 डीएसटी बाडमेर

4 श्री हनुमानराम कानि 1485 डीएसटी बाडमेर

5 श्री सवाईसिह कानि 318 डीएसटी बाडमेर

6 श्री दिनेश कमाण्डो डीएसटी बाडमेर