अग्रवाल समाज सेवा संस्था का दिवाली मिलन एवं अन्नकूट का आयोजन अग्रवाल सेवा सदन, 16 झालावाड़ रोड़, कोटा पर आयोजित किया गया। अग्रवाल समाज सेवा संस्था के अध्यक्ष सुनील गर्ग ने बताया कि दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम के दौरान संस्था के 75 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान किया गया।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
दीपावली स्नेह मिलन समारोह के दौरान समाज में व्याप्त कुरीतियों पर चर्चा की गई और प्री वेडिंग शूट को बंद करने की बात सामने आई जिस पर कई लोगों ने इसे अपने परिवार में नहीं करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश जी गोयल (आईएएस) अतिरिक्त निजि सचिव, लोकसभा अध्यक्ष ने सम्बोधित करते हुए कहा की संस्था सामाजिक सरोकारों से जुडेÞ कार्यों के साथ ही धार्मिक कार्य करते हुए हमारी धर्म और संस्कृति को बचाने और युवाओं को अवगत कराने के लिए सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंंने कहा कि हमें सर्व समाज के हित में बात करते हुए निर्धन परिवार की मदद करनी चाहिए, निर्धन बच्चों को शिक्षा से जोड़ना चाहिए वहीं सरकार की योजनाओं से जरूरतमंदों को जोड़कर उन्हें लाभांवित करने का प्रयास करना चाहिए। राजेश गोयल ने कहा कि संस्था ऐसा प्रयास करें की युवाओं को संस्कृति और धर्म से जोड़ना चाहिए ताकी वह हर क्षेत्र में आगे बढ सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. राजेन्द्र अग्रवाल (निदेशक, सुधा हॉस्पिटल, कोटा) एवं विशिष्ठ अतिथि मदन मोहन गुप्ता (निदेशक, डायनेमिक इंजीनियर्स) रहे। इस अवसर पर अध्यक्ष सुनील गर्ग ने कहा कि संस्था का दीपावली स्नेह मिलन समारोह उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया जिसमें संस्था के सैकडों सदस्य उपस्थित रहे और एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दी। महामंत्री सुरेश अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर समाज के प्रबुद्धजनों ने राष्ट्र व समाज हित में अपने विचार रखते हुए संगठित होकर काय करने की बात कही। इस अवसर पर मंच से आव्हान किया गया कि शादी समारोह में प्री-वेडिंग शूट की कुप्रथा को बंद किया जाए। इस अवसर पर अध्यक्ष सुनील गर्ग, सुरेश अग्रवाल महामंत्री, महावीर मित्तल कोषाध्यक्ष, कैलाश चंद अग्रवाल उप महामंत्री, प्रवीण अग्रवाल प्रचार मंत्री, उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, किशोरीलाल, विमल, गिरीश बंसल, ओम प्रकाश गुप्ता, राजेश गुप्ता, नवीन मित्तल, सुरेंद्र गोयल, नरेंद्र मित्तल, कमल, मुकुंद मित्तल, जगदीश मित्तल, मुकुट गुप्ता और समाज व युवा मंच एवं माधवी मंच की सदस्य उपस्थित रहे।