कोटा नगर निगम को सफलतापूर्ण चार साल हो गए हैं। नगर निगम कोटा उत्तर में पिछले 4 साल में बेमिसाल कम हुए हैं जिसमें एक ओर कोटा में शहर सौंदर्यकरण हुआ है तो दूसरी और मूलभूत सुविधाएं भी आमजन को मिली है और करोड़ों रुपए के काम कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए हैं।
कोटा उत्तर उप महापौर सोनू कुरैशी ने बताया कि कांग्रेस के चार सालों के बोर्ड में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के दिशा निर्देशों और मार्गदर्शन में कोटा शहर के हर एक वार्ड में करोड़ों रुपए के कार्य कराए गए हैं और लोगों को मूलभूत सुविधाएं दी गई है, जिसमें पानी, सड़क, नाली पटान, रोड लाइट, पार्क, जिम, सामुदायिक भवन जैसी मूलभूत सुविधाएं दी गई है। सोनू कुरैशी ने बताया कि एक-एक वार्ड का कायाकल्प किया गया है। वार्ड की हर समस्या का समाधान इन चार सालों में किया गया ह। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के मार्गदर्शन में कोटा शहर आज सौंदर्य करण के लिए जाना जा रहा है, चंबल रिवर फ्रंट सिटी पार्क ने देश दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है वहीं एक-एक वार्ड को निखारा गया है। कई बडे प्रोजेक्ट भी वार्डों में हुए हैं। सोनू कुरैशी ने बताया कि सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया जिससे लोग अब राहत महसूस कर रहे हैं। पार्कों का निर्माण किया गया और उनमें पौधारोपण कराया गया जो पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक सराहनीय कदम रहा है। सोनू कुरैशी ने कहा कि वार्डो की जो भी समस्याएं थी उन्हें दूर करने का प्रयास किया गया है। वार्ड की सड़कों को बनाया गया है जिसमें अधिकांश जगहों पर सीसी रोड बनाए गए हैं। नाले बनाए गए हैं, बाढ से राहत प्रदान की गई है और निकास की सुविधा की गई है। हर एक वार्ड और बाजारों में वाटर कूलर लगाए गए हैं। सोनू कुरैशी ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचे इसके लिए भी कार्य योजना बनाकर लोगों की मदद की गई है। उनके स्वयं के वार्ड में लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाया गया, इसके साथ ही अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए बृहद कार्य योजना बनाकर इन चार सालों में कोटा शहर को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। पीने का स्वच्छ जल उपलब्ध कराया गया है, पूर्व यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल द्वारा एक-एक वार्ड की निगरानी रखते हुए वहां की जो भी समस्याएं थी उन्हें दूर किया गया है।
कुरैशी ने कहा कि कोटा नगर निगम कोटा उत्तर ने सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया गया और वार्डों में नियमित सफाई करवाई गई, कचरा उठवाया गया। यह 4 साल बेमिसाल है अभी तक किसी भी सरकार में इतने कम नहीं हुई जितना इस बार हुए हैं, कांग्रेस सरकार ने लोगों की खूब सेवा की है। भाजपा का जो 1 साल निकला है उसी में अभी तक रोड के पैच वर्क भी नहीं हुए हैं, वहीं लोग अब परेशान होकर कांग्रेस सरकार को याद कर रहे हैं।
- वार्ड 53 में हुए करीब 12 करोड के कार्य
सोनू कुरैशी ने बताया कि वार्ड 53 घंटाघर क्षेत्र हमेशा मूलभूत सुविधाओं के साथ अन्य कार्यो के लिए पिछडा हुआ था, लेकिन इस वार्ड में पहली बार करीब 12 करोड के कार्य कराए गए, जिसमें जर्जर सालों पुराने सुलभ कॉम्पलेक्स को तोड़कर नया बनाया गया। इस सुलभ कॉम्पलेक्स को अत्याधुनिक बनाया गया है। वहीं कब्रिस्तान में भी काफी कार्य हुए हैं, जिसमें बाउंड्रीवाल, हॉल निर्माण, बैठने की बैंच, वाटर कूलर लगाए गए हैं। इसके साथ ही वजुखाना बनाया गया है। वार्ड 53 में सोनू कुरैशी के माध्यम से शोचालय का निर्माण कराया गया है। चश्म की बावडी, घंटाघर, नारायण पान वाले की गली, शनि मंदिर के आसपास भी कार्य कराए गए हैं।