कोच्चि: केरल में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ाता देते हुए 'डी हैविलैंड कनाडा' सीप्लेन रविवार शाम को कोच्चि शहर के किनारे  बोल्गट्टी वॉटरड्रोम पर उतरा। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, राज्य के पर्यटन मंत्री पी ए मोहम्मद रियास सोमवार को मट्टुपेट्टी के लिए 17 सीटों वाले विमान की पहली सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे। आज विमान का ट्रायल रन किया जाएगा।

 

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

पर्यटन सचिव के बीजू, विमानन सचिव बीजू प्रभाकर, जिला कलेक्टर एनएसके उमेश, राज्य पर्यटन के अतिरिक्त निदेशक पी विष्णुराज और विभिन्न पर्यटन संगठनों के प्रतिनिधियों ने इस विमान का स्वागत किया।

 

क्या है इसका उद्देश्य?

नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना (RCS)-UDAN के तहत आने वाली सीप्लेन सेवा का उद्देश्य केरल के चार हवाई अड्डों और बैकवाटरों में कनेक्टिविटी बढ़ाना है, जिसमें रियायती किराए ऑफर किया गया है। इस परियोजना से चार अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों और भीतरी इलाकों के बीच यात्रा के समय में काफी बचत होगी।